Sunday, January 17, 2016

तीन अलग-अलग तरीकों से अपने WordPress Blog का backup लेना

WordPress blog to backup

हेलो फ्रेंड्स यदि आप ऑनलाइन कोई work कर रहे हो, तो आपके सामने कई प्रॉब्लम जाती है l एक ब्लॉगर होने के नाते अपने ब्लॉक का timely backup लेना जरूरी है, यदि आपका ब्लॉग WordPress पर है, तो आपको यह बात जरूर जानना चाहिए कि WordPress software एक web hosting पर run करता है,इसलिए यह पॉसिबल है कि आपके ब्लॉग के सामने बहुत से issues किसी भी टाइम सकते हैं l

Hosting company shut down कि प्रॉब्लम हो सकती है l

Hosting Company आपके ब्लॉग को High Memory Usage के Karan suspect कर सकतl है l Hacker आपके ब्लॉग को Hack कर सकता है l

किसी भी वजह से आपके Wordpress Database Corrupt हो सकता है, तथा Delete हो सकता है l

ऐसे बहुत से issues आ सकते हैं, यदि आप कभी भी अपने साइट्स की Complete data lost होने की वजह से l

यदि आपके ब्लॉक में इस तरह के issues कभी भी सकते हैं इसलिए इन सभी चीजो से बचने के लिए अपने Blog l Timely backup लेना चाहिए, मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आप अपने Blog का backup अवश्य लेंगे l

Blog के Backup लेने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन आपको सही तरीका उपयोग करना होगा जो आपके Blog का Real-backup ले सके l

WordPress blog का Backup लेना जरूरी होता है


आपने Blog का Timely Backup लेने के बारे में बहुत बार सुना होगा-

लेकिन यदि Blogger अपने Blog का Backup लेने के लिए सही तरीका उपयोग में लेता है, तथा सही Plugin का उपयोग नहीं कर पाते, तथा कुछ Blogger ऐसे भी होते हैं, जो Multiple Options का उपयोग Backup लेने के लिए करके Confuse कर देते हैं l

यदि Blog का Backup लेने जाए तो यह कोशिश करें कि remote backup ले ताकि आपके Hosting Account से अलग हो सके l

Wordpress Blog के लिए इन 2 चीजों का Timely Backup लेना बहुत जरुरी होता है -

WordPress Database

WordPress Content Folder

यदि Wordpress Blog के इन 2 Folder का Backup आपके पास है,तो आप अपने ब्लॉग को कभी भी Restore कर सकते हो, यदि कोई आपके ब्लॉग में issue होता है तो आप अपने ब्लॉग को restore करके सभी चीजों को पहले जैसा कर सकते हैं l


इन दोनों folder का backup लेने के साथ-साथ आपको .htaccess और Robots.txt file का कभी भी कर लेना जरूरी होता है तथा मैं आपको कुछ बढ़िया तरीके बताना चाहूंगा l जिसके द्वारा आप अपने Blog का complete backup ले सकते हो l

तीन अलग अलग तरीकों से WordPress blog का Complete backup ले सकते हो


WordPress blog के Backup लेने के बहुत से methods होते हैं लेकिन ManageWP के द्वारा अपने सभी multiple WordPress blogs का backup ले सकते हैं l

WordPress blog  का बैकअप लेने के बहुत से तरीके हैं जैसे  इत्यादि WordPress blog के backup लेने के लिए ज्यादातर तरीके free हैं और आप Premium tools की मदद से भी WordPress blog का backup automatic ले सकते हैं l

मैं आपको कुछ बढ़िया तरीके से अपने ब्लॉक का Timely backup लेने का तरीका बताने की कोशिश करता हूं 

WordPress Sites मैं Plugins के द्वारा backup लेना


WordPress Sites मैं backup plugins install कर WordPress sites मैं सभी फाइलों का backup आसानी से किया जा सकता है इसमें कुछ अच्छे backup plugins को उपयोग में लिया जाता है  वह इस प्रकार हैं -

WP DB Backup

WP DB Backup बहुत अच्छी WordPress Plugin है, जो आपके WordPress की regular backup लेना और बिना किसी प्रॉब्लम यह plugin allow करता है तथा अपने WordPress blog के पूर्ण backup easily ले सकता है, यह बहुत ही सिंपल plugin है, इसका आप बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते हैंयह plugin free है तथा आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं l


यह plugin आपके WordPress blog का backup लेने के लिए सबसे बढ़िया performance देता है तथा यह all-rounder plugin है, यह आपके blog का backup लेने के लिए best plugin है l


यह plugin इन फाइलों का backup लेता है जो निम्नलिखित है -

Databases

WordPress XML Export

File backup

Backup file को folder, FTP Server, Google Storage, Dropbox मैं store करता है !

Databases Optimize

Backup को ईमेल पर save करता है

WordPress backup to Dropbox लेना अगर आप रेगुलर बैकअप नहीं चाहते हैं तो यह plugin आपके WordPress blog के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें ऑटोमेटिक बैकअप फाइल बनाकर यह आपके dropbox में send करता है l


VaultPress के द्वारा फाइलों का बैकअप लेना -

VaultPress plugin एक प्रीमियम टूल है यह आपके WordPress blog को प्रोटेक्शन सिक्योरिटी  एवं बैकअप लेने की सर्विस देता है l

इसके द्वारा आप अपने content को real time में backup ले सकते है. Real time backup का मतलब यदि आप अपने न्यू ब्लॉग पर कमेंट करते है, कोई post या page को update करते है तो VaultPress आपके उस सभी files का backup automatically ले लेता है.

ये आपकी Security को daily scan करता है और यदि आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार की कोई security threats पता है तो ये automatically आपको उसके बारे में बता देता है.

इसके द्वारा आप backup files को restore FTP, SFTP or SSH के द्वारा कर सकते है.

Click also: Free Webhosting उपयोग करते समय आने वाली प्रॉब्लम्स


CommentEmoticon