Thursday, July 7, 2016

Free Webhosting उपयोग करते समय आने वाली प्रॉब्लम्स

WordPress free web hosting

आपने सुना होगा, WordPress Free Web Hosting के बारे में, यदि आप ब्लॉगर है क्योंकि एक सीरियस और प्रोफेशनल Blogger कभी भी Wordpress Free Web Hosting उपयोग नहीं करता है l मार्केट में अनेक प्रकार की कंपनीज़ हैं,  जो फ्री वेब होस्टिंग का ऑफ़र देती है l

इस आर्टिकल में आपको फ्री वेब होस्टिंग के फायदे एवं नुकसान के बारे में बताएंगे l  मैं आप से उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फ्री वेब होस्टिंग के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी l

क्या है - Free WordPress Webhosting


इंटरनेट पर अनेक प्रकार की वेब होस्टिंग कंपनी है, जो अपने वेब होस्टिंग के बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोगों को फ्री वेब होस्टिंग का ऑफ़र देती है l

जो कंपनी लोगों को फ्री वेब होस्टिंग का ऑफ़र देती है, उन होस्टिंग सर्विस में बैंडविथ एवं इस देश का एक लिमिट अमाउंट होता है, क्योंकि कंपनी  फ्री वेब होस्टिंग का ऑफर देकर अपने बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश करती है l  

यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए कोई फ्री वेब होस्टिंग उपयोग करते हैं, तो इसमें वेबसाइट को customize करने के लिए लिमिट के हिसाब से चीजें मिलेगी l

आपकी वेबसाइट अगर grows करने लग जाती है, तो आपको उस फ्री वेब होस्टिंग को प्रीमियम वेब होस्टिंग सर्विस में अपग्रेड करना पड़ेगा, Web Hosting and bandwidth यदि आप अपने वेब साइट को एक बिजनेस वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो आपको कभी भी फ्री वेब होस्टिंग का उपयोग नहीं करना चाहिए l

फ्री वेब होस्टिंग उपयोग करने के बजाय आपको कोई बढ़िया, और प्रीमियम web hosting service का उपयोग करना चाहिए l

Free WordPress Web hosting companies यदि यह वाक्य अगर आप google पर सर्च करें तो एक बहुत बड़ा लिस्ट खुल जाएगा, Free WordPress Web hosting मैं होने वाले प्रॉब्लम के बारे में आपको बताना चाहूंगा l मैं उम्मीद करता हूं, कि मेरे द्वारा Share की गई जानकारी के माध्यम से आप भी Free WordPress Web Hosting Service का उपयोग बंद कर देंगे l

Free WordPress Hosting उपयोग करने पर होने वाली कुछ समस्याओं की जानकारी निम्न है -


आक्रमक विज्ञापन, बेकार टीम सपोर्ट और Control Panel को एक लिमिट के साथ प्रयोग करना, इस तरह के बहुत से  कॉमन प्रॉब्लम आपको फ्री वेब होस्टिंग अकाउंट में फेस करना पड़ता है, अगर फ्री वेब होस्टिंग प्लान लोगों को प्रोवाइड करना होता है, तथा इसमें Free वेब होस्टिंग Companies को अपने बिजनेस को बढ़ाना, और आपने वेब होस्टिंग बिजनेस को आगे ले जाना होता है, इसमें सभी को अगर बिजनेस को बढ़ाना है, तो हमेशा Paid Web Hosting  का ही उपयोग करना चाहिए l

अगर नए ब्लॉगर की बात करें, तो वह अपने एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए फ्री वेब होस्टिंग का उपयोग कर सकता है, लेकिन इसमें Problem face की जाती है, तो इस में अनेक प्रकार की प्रॉब्लम आती है, और मैं आपको फ्री वेब होस्टिंग मैं आने वाली कुछ कॉमन प्रॉब्लम बताने की जानकारी देता हूं l

Email Confirmation मिलने में अधिक समय लगना

यदि आप फ्री वेब होस्टिंग साइट्स पर अपना अकाउंट बनाते हैं और अपने सारे डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं l  तो फ्री वेब होस्टिंग साइट आपको एक ईमेल कंफर्मेशन का मैसेज भेजता है l

अगर आप प्रीमियम वेब होस्टिंग का उपयोग करते हैं तब तो यह ईमेल तुरंत जाता है लेकिन कभी-कभी फ्री वेब होस्टिंग मैं इमेल कंफर्मेशन मैसेज को आने में दो-तीन दिन लग जाते हैं और जब तक आपका -मेल कंफर्मेशन एक्टिव नहीं होगा जब तक आप फ्री होस्टिंग का उपयोग नहीं कर पाएंगे l यह एक कॉमन प्रॉब्लम होती है फ्री वेब होस्टिंग का उपयोग करने में होता है l

Server Error होने पर WordPress को re-install करना पड़ेगा

यदि आप फ्री वेब होस्टिंग में WordPress को इंस्टॉल कर लेते हैं तो दो-तीन दिन तो बढ़िया तरीके से Work करता है लेकिन कुछ दिन बाद यह Server Error show करने लगता है और इसका Control Panel भी बढ़िया तरीके से work नहीं करता है, इसलिए Server Error की प्रॉब्लम की वजह से wordPress को re-install करना पड़ता है l

यह प्रॉब्लम आपको एक बार नहीं होती है बल्कि इस तरह की प्रॉब्लम हर समय के लिए रहती है और अगर जब भी आप WorPress ब्लॉग बनाएं तो WordPress प्रीमियम होस्टिंग पर install करना चाहिए l

Wordpress Plugins में प्रॉब्लम होना


WordPress को free hosting मैं install किया तो बाद में sample post, sample page, uncategorized category and comment जैसे सभी Content को डिलीट कर दिया और Plugin install करना शुरू किया l

WordPress मैं सबसे पहले Akismet Plugin को install करके जब उसने configure Akismet को ऐड करना चाहा तो उसमें एक Error दिखने लगा l

(Error from last API Key attempt: Your blog was unable to connect to WordPress.com. Please ask your host for help. ‘Transport error - could not open socket’)

इस तरह के बहुत से प्रॉब्लम आते हैं प्लगइन से रिलेटेड भी प्रॉब्लम आते हैं, Free wordPress Web Hosting मैं सभी wordPress Plugin work नहीं करते हैं, अगर आप इन प्रॉब्लम्स के बारे में फ्री वेब होस्टिंग के सपोर्ट Team से पूछेंगे तो वह आपके मैसेज को इग्नोर कर देंगे l

आपको यह जानकारी देना चाहेंगे की आप फ्री वेब होस्टिंग को प्रीमियम वेब होस्टिंग में ट्रांसफर कर  ले  तो सभी plugin work  करने लगेंगे, इस तरह से करने पर आपकी वेबसाइट किसी भी प्रकार का Error show नहीं होगा l

WordPress Menu and All Posts Tabs मैं प्रॉब्लम आती है

WordPress free Web hosting मैं यह भी एक कॉमन प्रॉब्लम है यदि हम इस पर कुछ दिन work करते हैं तो कुछ दिन बाद यह WordPress admin Dashboard के Loading होने में बहुत टाइम लगाता है और अधिकतर टाइम में Fail बता देता है l

इसके अलावा All Posts, Menu’s and create new post  जैसे Feature work करना बंद कर देते हैं, और आपको नए पोस्ट को लिख कर पब्लिश करने में बहुत सारी प्रॉब्लम आती है, यदि आप ब्लॉगर हैं तो आप कभी भी फ्री WordPress वेब होस्टिंग  पर अच्छी तरह से ब्लॉगिंग नहीं कर पाएंगे l

WordPress Admin Dashboard पर किसी भी प्रकार का कोई Notifications नहीं दिखाई देगा

यदि आप Hostgator पर वेबसाइट को होस्ट करते हैं तो आपके ब्लॉग और वर्डप्रेस में होने वाली सभी एक्टिविटी l नोटिफिकेशन आपके Dashboard पर Show करता है, लेकिन आप अपने ब्लॉग को फ्री वेब होस्टिंग पर होस्ट करते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार का Plugin and WordPress Update से रिलेटेड कोई नोटिफिकेशन नहीं  दिखाई देगा l

आप अपने ब्लॉगिंग मैं अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग के लिए एक बढ़िया प्रीमियम वेब होस्टिंग सर्विस का चुनाव करना चाहिए l जैसे कि Bluehost की सलाह देना चाहूंगा l और आज ही Bluehost web hosting पर रजिस्टर करके सभी टॉप लेवल सर्विस का फायदा उठाना चाहिए l

Bluehost एक एसी Web hosting सर्विस है जिसको ज्यादातर प्रोफेशनल ब्लॉगर और वेबमास्टर उपयोग में लेते हैं, Bluehost की हर एक  फीचर्स यूजर फ्रेंडली है, अतः अगर आप ब्लू होस्ट पर अपनी वेबसाइट को होस्ट करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं हो सकती है l

कैसे खरीदें Bluehost से Web Hosting  निम्न है -


यदि आप ब्लॉग को सीरियसली  शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको किसी भी प्रकार की Free Web Hosting को Avoid करना चाहिए l

यदि आपके पास Credit Card, Debit Card, PayPal Account है तो Hosting Company को Pay कर Buy कर सकते हैं l


कुछ कंपनीज Web Hosting service direct bank deposit payment system को भी एक्सेप्ट करते हैं, लेकिन Bluehost Best ऑप्शन है यह पोस्टिंग के लिए बहुत से Payment  ऑप्शन एक्सेप्ट करता है l

इस पोस्ट के बारे में आपके कोई विचार या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, तथा उनको भी फ्री वेब होस्टिंग में आने वाले कॉमन प्रॉब्लम्स के बारे में बताएं l